पन्ना में हुई 5 बेशकीमती हीरों की बारिश! मनाया गया ‘डायमंड डे’, इस दिन होगी नीलामी

Published on -
panna

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) का जाना माना शहर पन्ना जिला (Panna) देश ही नहीं दुनिया में भी हीरो (Dimond) के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। आए दिन इस जिले में रत्नों की बारिश होती रहती है। इतना ही नहीं बेशकीमती हीरे पन्ना जिले की खदानों में से निकलते हैं। अभी हाल ही में बुधवार का दिन पन्ना जिले के लिए डायमंड डे के रूप में मनाया गया। दरअसल अलग-अलग खदानों में से हीरा कार्यालय में पांच जेम्स क्वालिटी के हीरे जमा किए गए। इन हीरो का वजन 18 कैरेट 82 सेंट रहा। इन हीरो की कीमत करीब 5000000 रुपए बताई जा रही है।

Navratri : इस माता मंदिर में विराजित है 3 देवियां, निसंतानों को देती हैं संतान प्राप्ति का वरदान

खास बात यह है कि 18 अक्टूबर को इन हीरो की नीलामी की जाएगी। इस दौरान पन्ना, गुजरात, राजस्थान, सूरत, मुंबई के बड़े-बड़े हीरा व्यापारी इस नीलामी में शामिल होने वाले हैं। हीरा पारखी अनूप सिंह द्वारा इन हीरो के बारे में बताते हुए कहा गया है कि पहला हीरा कल्लू सोनकर को मिला जोकि 6.81 कैरेट का है। वहीं दूसरा हीरा राजा भाई रैकवार को मिला यह 1.77 कैरेट का है। तीसरा हीरा राजेश जैन को मिला जो कि 2.28 कैरेट का है। चौथा हीरा प्रकाश मजूमदार को प्राप्त हुआ जो कि 3.64 कैरेट का है। वहीँ पांचवा हीरा राहुल अग्रवाल को मिला जो 4.32 कैरेट का बताया जा रहा है। यह सभी हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं।

Panna : 50 लाख से अधिक है कीमत

इनकी कीमत भी 50 लाख से अधिक है। इन हीरो की नीलामी 18 अक्टूबर के दिन होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, इन हीरो की नीलामी संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में की जाएगी। पहले दिन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा। इस नीलामी में 18 तारीख को करीब 125 हीरो की नीलामी होने वाली है। 125 हीरो के वजन की बात करें तो यह लगभग 212.2 5 कैरेट के है। इनकी कीमत लगभग 2 करोड़ 22 लाख 03 हजार 138 रुपए है। इसमें छोटे बड़े सभी किस्म के हीरे शामिल है। 18 अक्टूबर के दिन इन सभी हीरो की नीलामी बड़े स्तर पर होने वाली है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News