मंदसौर,तरुण राठौर
अवैध प्रेम संबधों के चलते नगर का खुशहाल परिवार में मातम पसर गया। पत्नी के अवैध सम्बन्ध के चलते मिराज कंपनी के डीलर विश्वान्द बागोरा ने आत्महत्या कर ली| महिला की दोस्ती एक जिम के ट्रेनर से हुई और दोनों के बीच प्रेमसंबंध से विश्वान्द तनाव में थे| जिम ट्रेनर ने महिला से अपना नाम बदलकर दोस्ती की थी|
दरअसल, जिम ट्रैन महिला का जिम में ट्रेनिग देता था। इस दौरान महिला को उसने अपने प्रेम के जाल में फंसाया, ओर इसके लिए उसने खुद का नाम आर्यन बताया। जबकि उसका असली नाम अल्ताफ हुसैन है।
युवक सम्राट मार्ग पर रहता है और टोल फिटनेस के नाम से संजीत मार्ग पर जिम है, वहां पर वह कौच है। युवक की 5 साल की बच्ची भी है। उसका विवाह मल्हारगढ़ में हुआ है। वहीं जिस महिला से उसके अवैध संबद्ध है। वह भी शादी सुदा है| उसकी शादी मिराज कंपनी के डीलर विश्वान्द बागोरा से हुई थी। उनकी एक बच्ची व एक बच्चा भी है। जिम के कोच ने नाम बदलकर दोस्ती की और प्रेमजाल में फंसाया, वह कई बार उससे पैसे भी लेता था। जब यह बात विश्वान्द को पता लगी तो उन्होंने उनकी पत्नी को बात करने से मना किया | इस पर मुजफ्फर ने उन्हें रोककर धमकाया| जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मुलजिम अल्ताफ को पकड़ लिया है। जिसके फोन में कई महिलाओं के नंबर पुलिस को मिले है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जबकि इस मामले को लेकर बजरंग दल ने भी एसपी को ज्ञापन सौपा है|