MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

बिहार चुनाव: AAP का महिलाओं को 3000 रुपये महीने का वादा, तेजस्वी के 2500 के ऐलान को पीछे छोड़ा

Written by:Mp Breaking News
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। AAP ने 'मैया सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये देने का वादा किया है, जो RJD के 2500 रुपये के वादे से ज्यादा है। इसके अलावा मुफ्त बिजली और 30 लाख नौकरियों का भी ऐलान किया गया है।
बिहार चुनाव: AAP का महिलाओं को 3000 रुपये महीने का वादा, तेजस्वी के 2500 के ऐलान को पीछे छोड़ा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी वादों की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी करते हुए महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने सत्ता में आने पर ‘मैया सम्मान योजना’ के तहत हर महिला को 3000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है।

यह घोषणा तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वादे से एक कदम आगे है। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पहले ही ‘माई-बहिन योजना’ के जरिए महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान कर चुके हैं। इस तरह AAP ने महिलाओं को साधने की कोशिश में RJD से बड़ी पेशकश की है।

आप के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव और सह प्रभारी अभिनव राय ने पटना में ‘बिहार का हक, आम आदमी पार्टी का’ नाम से संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र काम की राजनीति पर आधारित है।

“यह घोषणा पत्र बिहार की जनता की आकांक्षाओं, अधिकारों और सम्मान का दस्तावेज है, जो काम की राजनीति पर आधारित है।” — राकेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, AAP

महिलाओं के लिए अन्य बड़े वादे

आप ने सिर्फ मासिक सहायता का ही नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए कई और भी ऐलान किए हैं। पार्टी के घोषणापत्र के मुताबिक, महिलाओं को 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। इसके अलावा, रसोइया बहनों के लिए 12,000 रुपये का वेतनमान और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की भी घोषणा की गई है। पार्टी का कहना है कि इन कदमों से बिहार की महिलाएं परिवार के साथ-साथ अर्थव्यवस्था की भी ताकत बनेंगी।

दिल्ली मॉडल पर मुफ्त बिजली और शिक्षा

आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में दिल्ली मॉडल की छाप छोड़ी है। पार्टी ने वादा किया है कि सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के पुराने बिजली बिल भी माफ करने का वादा किया गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में, दिल्ली की तर्ज पर 1000 से अधिक आदर्श विद्यालय स्थापित करने की बात कही गई है। हर पंचायत में डिजिटल लैब बनाने और प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति का भी वादा किया गया है।

रोजगार, किसान और स्वास्थ्य पर फोकस

आप ने युवाओं को लुभाने के लिए 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का बड़ा वादा किया है। इसके अलावा, बेरोजगारों को 3000 रुपये मासिक भत्ता और कौशल युक्त युवाओं को 12,000 रुपये तक प्रशिक्षण भत्ता देने की घोषणा की है। पार्टी ने आईटी, कॉल सेंटर और एमएसएमई को बढ़ावा देकर राज्य से पलायन रोकने का भी संकल्प लिया है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलने, किसानों के लिए खेत से मंडी तक सम्मानजनक व्यवस्था बनाने और बुजुर्गों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत एसी ट्रेन से मुफ्त यात्रा कराने जैसे वादे भी घोषणापत्र में शामिल हैं।