AIASL Recruitment 2024: एयर इंडिया इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने बंपर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 4305 है। विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कस्टमर एग्जीक्यूट के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। वहीं वहीं अन्य पदों के लिए 12 और 15 जुलाई के बीच वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
रिक्त पदों की संख्या
- सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव-343
- कस्टमर एग्जीक्यूटिव-706
- टर्मिनल मेनेजर पैसेंजर-2
- डिप्टी टर्मिनल मैनेजर पैसेंजर-9
- डिप्टी मैनेजर पैसेंजर-19
- डिप्टी ऑफिसर पैसेंज- 42
- जूनियर ऑफिसर कस्टमर सर्विस- 45
- रैम्प मैनेजर-2
- डिप्टी रैम्प मैनेजर- 6
- ड्यूटी मैनेजेर रैम्प- 40
- जूनियर ऑफिसर टेक्निकल- 91
- टर्मिनल मैनेजर कार्गो- 1
- डिप्टी टर्मिनल मैनेजर कार्गो-3
- ड्यूटी मैनेजर-कार्गो- 11
- ड्यूटी ऑफिसर-कार्गो- 19
- जूनियर ऑफिसर- कार्गो-56
- पैरामेडिकल कम कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव- 3
- रैम्प सर्विस एग्जीक्यूटिव- 406
- यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर- 263
- हैंडीमैन (पुरुष)- 2216
- यूटिलिटी एजेंट (पुरुष) – 22
योग्यता
- कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद के लिए इस क्षेत्र में 5 साल का अनुभव होना जरूरी है। हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
- रैंपसर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए डिप्लोमा होल्डरआवेदन कर सकते हैं।
- यूटिलिटी एजेंट-रैम्प ड्राइवर, हैंडीमैन और यूटिलिटी एजेंट (पुरुष) के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होना अनिवार्य है।
- अन्य पदों के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष और कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए और 28 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
ऐसे करें आवेदन
- सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए उम्मीदवार 14 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aiasl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। अन्य उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपए है।
- अन्य पदों के लिए 12 जुलाई, 13 जुलाई, 14 जुलाई, 15 जुलाई को जीएसडी कंपलेक्स, सहर पुलिस स्टेशन के सामने, सीएसएमआई एयरपोर्ट, टर्मिनल-2। गेट नंबर 5 सहर, अंधेरी ईस्ट, मुंबई, 400099 पर इंटरव्यू का आयोजन होगा।