जागरूकता की एक मिसाल, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर रचाई शादी

सीहोर।अनुराग शर्मा।

प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते खतरे के बीच लोग लॉक डाउन को गंभीरता से ले रहे हैं। जहां वे अपने आवश्यक कार्यों को करते हुए सोशल डिस्टेंस के अलग अलग उदाहरण पेश कर रहे हैं। इसी बीच आयी एक खबर के मुताबिक एक परिवार ने जागरूकता दिखाते हुए नगर के गुरुद्वारे में एक अनोखी शादी रचाई। जहां पर दूल्हा दुल्हन के अलावा बारातियों ने भी सोशल डिस्टेंस का खासा ध्यान रखा।

दरअसल शहर के मोहित किंगर की शादी शिवानी बच्चों के साथ तय हो चुकी थी। किंतु अचानक से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से देश में फैलने लगा। जिसके बाद इस संक्रमण के चीन को तोड़ने के लिए सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया। इस बीच आवागमन के सभी साधन भी बंद हो गए। जिसके बाद वह एवं वधू पक्ष ने एक बार तो विचार किया कि शादी की तारीख आगे बढ़ा दी जाए किंतु दूल्हे की पिता की तबीयत सही नहीं होने की वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ाना संभव नहीं हो पाया। जिसके बाद समाज एवं रिश्तेदार की सलाह पर शहर के गुरुद्वारे में शादी की रस्में निभाई गई और उसमें सरकार द्वारा जारी निर्देश का ध्यान रखा गया।जहां दूल्हा-दुल्हन के अलावा शादी में शामिल हुए रिश्तेदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News