अशोकनगर|हितेंद्र बुधोलिया
जिले में सोमवार को सुबह सुबह अचानक तीन नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिला मुख्यालय पर दो व्यक्तियों के साथ एक युवक शाडोरा कस्बे का है।यह तीनों ही व्यक्ति कुछ दिन पहले बाहर से आए थे,जिनका कोरोना सैंपल भरवाया गया था। इन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था ।एक साथ तीन मरीजों के मिलने के बाद प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हुआ और तीनों को ही आइसोलेशन केंद्र में लाया गया। अशोकनगर के नगेश्री चौराहा एवं महावीर कॉलोनी सहित शाडोरा के मुख्य बाजार को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे आर त्रिवेदीया ने बताया आज तीन लोग कोरोना पोजिटिब पाए गए हैं उन्होंने बताया कि इन दोनों ने अपना सैंपल भरवाया था। नगेश्री चौराहे पर रहने वाला पुलिस कर्मचारी है जो कुछ दिन पहले उज्जैन गया था और लक्षण दिखने पर उनका सैंपल भरा गया था ।इसके अलावा महावीर कॉलोनी में जिस युवक को कोरोना पोजिटिब निकला है वह कुछ दिन पहले नागपुर गया हुआ था ।इसके अलावा शाडोरा का युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से आया था और उसने अपना सैंपल जांच के लिए भरवाया था । को कोरोना संक्रमित पाये गये एक पुलिस कर्मचारी के अलाबा दोनो युवक व्यापारिक पृष्ठभूमि से है।