Balaghat :मौसम की बेरूखी से तीन तहसीलों में सूखे के हालत, किसानों ने सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Published on -

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट जिले (Balaghat district) में इस वर्ष मानसुन फीका रहा। जिसके कारण लोगों को सावन से लेकर भादो में अब गर्मी जैसा अहसास हो रहा है, जिले में मौसम की बेरूखी ऐसी कि पूरे जिले के तहसील में बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष रिकॉर्ड वर्षा काफी कम है। एक जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में गत वर्ष से 438 मि.मी. कम वर्षा हुई है। कम वर्षा के कारण इसका असर खरीफ फसल पर पड़ा है।

यह भी पढ़ें…Bhind :आधार पंजीयन कर्मी पर कार्रवाई, कलेक्टर ने लिखा ब्लैकलिस्ट करने के लिए पत्र

हालांकि जिले के सिचिंत और स्वयं की सिंचाई सुविधा वाले किसानों (farmers) को उतनी परेशानी नहीं है लेकिन असिंचित और केवल मानसुन पर निर्भर रहने वाले आदिवासी अंचल के बैहर तहसील (Baiha) का लगभग 80 प्रतिशत कृषि भू-भाग और बिरसा (Birsa) एवं परसवाड़ा तहसील (Paraswada) का कुछ भाग पूरी तरह से प्रभावित है। यहां लगाई गई खरीफ की फसल पानी के अभाव में सुख गई है। जिससे किसानों की कमर टूट गई है, किसी तरह रबी की फसल में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों से अभी किसान उभर भी नहीं पाये थे कि बारिश के धोखे ने उन्हें तोड़कर रख दिया। किसान फसल लगाने महंगे दामो में खरीदे गये बीज और खाद्य तथा फसल खराब होने से किसान न केवल चिंतिंत और परेशान है बल्कि वह आर्थिक रूप से भी टूट गया है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के किसानों को यदि जल्द ही सरकार का सहारा नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने मजबूर न हो जाये।

Balaghat :मौसम की बेरूखी से तीन तहसीलों में सूखे के हालत, किसानों ने सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

मानसुन की बेरूखी से बैहर तहसील में 80 प्रतिशत कृषि के सूख जाने से प्रभावित किसान, 3 सितंबर को बिना किसी राजनीतिक दल के समर्थन लिए स्वयं के खर्चे से लंबी दूरी का रास्ता तय कर जिला मुख्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को दिये गये ज्ञापन में बैहर तहसील को सुखाग्रस्त घोषित किये जाने और प्रभावित किसानो को मुआवजा दिये जाने की मांग की। जिला मुख्यालय पहुंचे किसानों में बड़ी संख्या में महिला किसान भी शामिल थी।

किसानों पर दोहरी मार
बताया जाता है कि रबी की फसल के दौरान अत्यधिक ओलावृष्टि के दौरान बैहर क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। जिसका भी मुआवजा उन्हें अब तक नहीं मिला है। वहीं खरीफ में खेतो में लगी फसल सुख गई है। जिससे अब फसल से धान की उम्मीद बेमानी है, रबी में पड़ी मार के बाद फिर खरीफ में मौसम की मार ने किसानों को तोड़कर रख दिया है। जिससे किसान अब क्षेत्र को सूखाग्रस्त कर मुआवजा की मांग कर रहे है।
पानी नहीं मिलने से सुख गई धान, पलायन कर रहे किसान

जिला मुख्यालय पहुंची महिला किसान मेहतरीनबाई मरकाम, अपने सिर पर सुखी फसल को टोकरी में लेकर जिला प्रशासन को दिखाने पहुंची थी, कि पानी नहीं मिलने से खेत में लगी फसल कैसे सुख गई है, ताकि फसल को देखकर शासन, प्रशासन का मन पसीजे और वह प्रभावित किसानों को फसल खराब होने का मुआवजा प्रदान कर जीने के लिए संबल प्रदान करें। मीडिया से चर्चा करते हुए मेहतरीनबाई ने बताया कि शुरूआती बरसात में खेत में परहा लगाया था लेकिन उसके बाद बारिश नहीं होने से पूरी फसल सुख गई है। सुखी फसल को लेकर वह प्रशासन को दिखाने पहुंची है ताकि प्रशासन यह देखकर शासन को इसकी जानकारी पहुंचाकर हम गरीब आदिवासी किसानों को मुआवजा दिलवाकर जीने का भरोसा दिलाये। वहीं कृषक मंशाराम मड़ावी का कहना है कि बैहर क्षेत्र में बारिश नहीं होने से लगभग 80 प्रतिशत मानसुन पर आश्रित खेतो की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। जिससे किसान परेशान है।

दूसरी तरफ महंगे दामो में बीज और खाद्य खरीदने से वह वैसे ही कर्ज में दबे है, ऐसे में कर्ज और फसल की चिंता किसानों को खाये जा रही है। खेतो में लगी फसल के बर्बाद होता देख परेशान, किसान साल भर के परिवार के जीवनयापन के लिए पलायन कर रहे है। हमारी सरकार से मांग है कि बैहर तहसील को सुखाग्रस्त घोषित कर वहां काम प्रारंभ करवाये और फसल खराब होने से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जायें। उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों को लेकर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो पलायन के साथ ही किसान आत्महत्या करने भी मजबूर हो सकते है। आदिवासी अंचल बैहर से पानी नहीं मिलने से खराब हो चुकी फसलों से किसानों को हुए नुकसान की जानकारी देने पहंुचे आदिवासी किसानों के साथ अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें… Satna News : महंगाई और बेरोजगारी को लेकर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं में हुई झड़प


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News