Balaghat :मौसम की बेरूखी से तीन तहसीलों में सूखे के हालत, किसानों ने सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट जिले (Balaghat district) में इस वर्ष मानसुन फीका रहा। जिसके कारण लोगों को सावन से लेकर भादो में अब गर्मी जैसा अहसास हो रहा है, जिले में मौसम की बेरूखी ऐसी कि पूरे जिले के तहसील में बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष रिकॉर्ड वर्षा काफी कम है। एक जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में गत वर्ष से 438 मि.मी. कम वर्षा हुई है। कम वर्षा के कारण इसका असर खरीफ फसल पर पड़ा है।

यह भी पढ़ें…Bhind :आधार पंजीयन कर्मी पर कार्रवाई, कलेक्टर ने लिखा ब्लैकलिस्ट करने के लिए पत्र

हालांकि जिले के सिचिंत और स्वयं की सिंचाई सुविधा वाले किसानों (farmers) को उतनी परेशानी नहीं है लेकिन असिंचित और केवल मानसुन पर निर्भर रहने वाले आदिवासी अंचल के बैहर तहसील (Baiha) का लगभग 80 प्रतिशत कृषि भू-भाग और बिरसा (Birsa) एवं परसवाड़ा तहसील (Paraswada) का कुछ भाग पूरी तरह से प्रभावित है। यहां लगाई गई खरीफ की फसल पानी के अभाव में सुख गई है। जिससे किसानों की कमर टूट गई है, किसी तरह रबी की फसल में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों से अभी किसान उभर भी नहीं पाये थे कि बारिश के धोखे ने उन्हें तोड़कर रख दिया। किसान फसल लगाने महंगे दामो में खरीदे गये बीज और खाद्य तथा फसल खराब होने से किसान न केवल चिंतिंत और परेशान है बल्कि वह आर्थिक रूप से भी टूट गया है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के किसानों को यदि जल्द ही सरकार का सहारा नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने मजबूर न हो जाये।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur