अशोकनगर|हितेंद्र बुधौलिया
अपने रिटायरमेंट से 1 दिन पहले अशोकनगर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने पहले से बने 445 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिये है ।जबकि शस्त्र लाइसेंस 34 आवेदनो को भी निरस्त कर दिया है।कलेक्टर ने यह कार्यवाही तब की है जब बहुत से लोग जाते जाते कलेक्टर को शस्त्र लाइसेंस के लिये सिफारिसे करा रहे थे।जो आवेदन निरस्त किये है उनके बारे में कहा गया है उनकी उपयोगिता सिध्द नही होती जबकि 445 पहले से बने शस्त्र जिनमे जायदातर बंदूके है उन्हें समय पर नवीनीकरण ना कराने एवं ऑनलाइन ना कराने के कारण निरस्त किया गया है।यह जानकारी जनसंपर्क कार्यलय द्वारा प्रेसनोट जारी करके दी है
उल्लेखनीय है कि अशोकनगर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा कल 30 तारीख को रिटायर्ड हो रही है।जिले भर के हजारों लोग बन्दूको के लाइसेंस के लिये लगातार प्रयास कर रहे थे।ऐसे में कलेक्टर की सेवा समापन से एक दिन पहले भारी संख्या में बन्दूको के लायसेंस निरस्त करने के समाचार का प्रेसनोट जारी किया गया है।इसके कई मायने निकाले जा रहे है।जिले भर में हाल ही में कई शस्त्र लाइसेंस बनाये जाने की चर्चाएं सामने आ रही थी।इसी बीच यह समाचार जारी किया गया कि आवेदन एवं शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिये गये है।
माना जा रहा है यह कार्यवाही जिसे रूटीन का नाम दिया जाएगा वह उस चर्चा को विराम लगाने के लिये भी की जा सकती है ।जिसमे भारी संख्या में शस्त्र लाइसेंस जारी होने की बातें सामने आई थी।इस प्रेसनोट में यह तो बताया गया है कि 445 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये है।जिनमे 235 आत्मरक्षा एवं 210 लायसेंस खेती के लिये लिये जारी किये गये थे, इन शस्त्रों को जमा करने के आदेश भी जारी किये गये है।साथ ही 34 आवेदन निरस्त कर दिये है।मगर बीते 15 दिन में कितने लायसेंस बनाये गये है वो जानकारी नही दी गई।जबकि सवाल नये लायसेंस देने पर उठाए जा रहे है जिन्हें जारी करने का स्वविवेक का अधिकारी कलेक्टर के पास होता है।