Bhopal: स्कूल खुलते ही 10 छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

mp school student

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना (corona) संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एक ऐसा ही ताजा मामला राजधानी भोपाल (bhopal) में सामने आया है। जहां शैक्षणिक संस्थान के बंद होने के बावजूद एक विद्यालय में नियमित कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा था। इसी बीच रविवार को एक छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (corona positive) आ गई। जिसके बाद पूरे विद्यालय परिसर में हड़कंप की स्थिति मच है।

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने की बात कही थी। बावजूद इसके नाट्य विद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं संचालित की जा रही थी और विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा था। इसी बीच एक विद्यार्थी में कोरोना के लक्षण देखे जाने पर उसकी जांच कराई गई। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi