बीजेपी नेता ने की कैलाश विजयवर्गीय को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, कहा- बंगाल में उन पर लगातार हो रहे हमले

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) के काफिले पर हमले की घटना के बाद राजनीति गरमा गई है| इस हमले को सुनियोजित बताते हुए बीजेपी ममता सरकार (Mamata Government) पर हमला बोल रही है| वहीं बंगाल में कमल खिलाने की अहम जिम्मेदारी निभा रहे कैलाश विजयवर्गीय को जेड प्लस सुरक्षा (Z plus Security) दिए जाने की मांग उठने लगी है|

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा की समीक्षा कर उन्हें z+ (जेड प्लस) सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है| उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिस प्रकार से बंगाल में भाजपा का जनाधार बढ़ाया है उससे आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनना सुनिश्चित है।

बीजेपी नेता ने कहा बंगाल में भाजपा की सरकार बनने से न केवल तृणमूल का राजनैतिक अस्तित्व समाप्त होगा बल्कि बांग्ला देशी घुसपैठियों नकली नोटों के सौदागर ड्रग्स के सप्लायर गौ तस्कर सभी का बंगाल से सफ़ाया होना सुनिश्चित है| यही कारण है कि पहले कैलाश जी पर 20 से अधिक प्रकरण दर्ज करवाये गये और अब उनके ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं| मुर्शिदाबाद में मुस्लिम गुंडों ने जिस ढंग से उनकी गाड़ी को घेरा था उस दिन भी कुछ अप्रिय हो सकता था और आज भी बाबा महाकाल की कृपा रही कैलाश जी सुरक्षित हैं। इसलिए मेरा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी से आग्रह है कि कैलाश विजयवर्गीय जी की सुरक्षा की समीक्षा कर उन्हें z+(जेड प्लस) सुरक्षा प्रदान की जाये।।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News