नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बंगाल (Bengal) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 57 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। शेष उम्मीदवरों की घोषण भी जल्दी की जाएगी। जैसी कि उम्मीद की जा रही थी कि नंदी ग्राम से बंगाल (Bengal) के दिग्गज नेता और ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ भाजपा (BJP) चुनाव मैदान में उतारेगी, वैसा ही हुआ। गौरतलब है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)पहले ही नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें –राजनीति की पिच पर सौरव जड़ेंगे चौके छक्के, PM की रैली में होंगे भाजपा में शामिल!
भाजपा की सूची के मुताबिक खेजड़ी से शांतनु प्रमाणिक, रामनगर से सुरेश नायक, गोपीवललभपुर से संदीप महतो , खड़गपुर से तपन घुइयां , बलरामपुर से बालेश्वर महतो, पुरुलिया से सुदीप मुखर्जी , रानीबाग से खुदीराम टुडू को टिकट दिया गया है।
Press conference by Shri @ArunSinghbjp at BJP headquarters in New Delhi.https://t.co/D5T9qFq3ed
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 6, 2021