Rewa News : मध्य प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसका ताजा मामला रीवा से सामने आया है। जब आईफोन खरीदने के लिए एक किशोर युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अपने शौक को पूरा करने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दरअसल, घटना बिछिया थाना क्षेत्र का है। जब अपने शौक को पूरा करने के लिए युवक चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा था। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।
टीआई ने कही ये बात
थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि 26 नवंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जब मकान का ताला तोड़कर दीवान के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात और कैश चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया गया था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने शक के आधार पर एक किशोर को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आईफोन खरीदने का था शौक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान 17 वर्षीय किशोर के रूप में की गई है, जो गोपाल नगर का निवासी है। जिसे आईफोन खरीदने का शौक था, लेकिन पैसे ना होने के कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहा था। इसलिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया और उन्हें बेचकर दो आईफोन खरीदे। फिलहाल, आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया। साथ ही आगे की प्रक्रिया की जा रही है।