बिजली कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, केस दर्ज

Kashish Trivedi
Published on -
Blackmail

टीकमगढ़, आमिर खान। फिल्मों और अपराध वाले धारावाहिक को देखकर नौजवान उन्हीं धारावाहिक और फिल्मों की तरह अपराध करने की सोच रखने लगे हैं, ऐसा ही एक मामला दिगौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बम्होरी में आया है। जहां दो युवकों द्वारा एक महिला के साथ मिलकर एक बिजली कर्मचारी को फंसाकर उसके साथ मारपीट की गई एवं उसके कपड़े उतार कर आपत्तिजनक अवस्था में अश्लील वीडियो(porn video) बनाकर उसको ब्लैकमेल(blackmail) करने का मामला सामने आया है।

पीड़ित अजय साजोदिया ग्राम बम्होरी में बिजली कम्पनी में लाइन मेन के पर पदस्थ है, इन्होंने 5 अक्टूबर को दिगौड़ा पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, लाइन मेन अजय के अनुसार 3 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे की लगभग ग्राम बम्होरी निवासी अहिल्याबाई दांगी ने मोबाइल से फ़ोन करके बुलाया कि दो व्यक्ति बम्होरी बराना के तालाब पर मुझे पकडे हुए हैं, तो मैं मानवता के तौर पर मुहल्ले में रहने के कारण बराना के तालाब पर पहुंचा। जहां पर बम्होरी निवासी विमल नापित और दिनेश चढ़ार मौजूद थे। इन तीनों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की एवं मेरे कपड़े उतार कर, महिला के बगल जबरन खड़ा करके आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील वीडियो(porn video) बनाया ।

इसके बाद इन तीनों के द्वारा वीडियो वायरल एवं सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर दो लाख रुपय की मांग करने लगे और और मुझे धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो, तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट कराकर बलात्कार का केस दर्ज करवा देगें या तुम्हें जान से मार देगें । इन तीनो लोगों के द्वारा कई लोगों के साथ ऐसे ही ब्लैकमेल(blackmail) किया गया है, लेकिन समाज में इज्जत एवं बदनामी के डर से लोगों को ब्लैकमेल(blackmail) किया गया है।

थाना प्रभारी बृजेश कुमार को जैसे ही इस मामले की जानकारी लगी तो पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विमल नापित और दिलीप चढ़ार को स्टेट बैंक दिगौड़ा के सामने से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी विमल नापित,दिनेश चढ़ार, और अहिल्या बाई दांगी के विरुद्ध धारा 384, 385, 120B, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News