फोन पर मूवी देखते समय विज्ञापनों से परेशान, इन सिंपल स्टेप्स के साथ ऐसे ब्लॉक करें एड्स

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। आप अपने फोन पर ऑनलाइन (Online) कोई मूवी देख रहे हों या फिर इंटरनेट(Internet)  पर कुछ काम करने में व्यस्त हों, ऐसे में अचानक कोई विज्ञापन (Advertisement) आ जाए तो मजा खराब हो ही जाता है। ये समझ पाना भी आसान नहीं होता कि लगातार आ रहे इन विज्ञापनों से बचा कैसे जाए? खासतौर से गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर्स पर ज्यादा विज्ञापन नजर आते हैं।  आपको बता दें कि अब इन एड्स से छुटकारा पाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। आप बेहद आसानी से इन विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं।  खास बात ये है कि बिना किसी थर्ड पार्टी एप की मदद के आप ये काम कर सकते हैं।

एड्स ब्लॉक करने के लिए आपको फोन में प्राइवेट डीएनएस सेटिंग ऑप्शन का उपयोग करना आना चाहिए, जिससे आप आसानी से विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स की एक्सरसाइस करनी होगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....