नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। वित्त वर्ष 2021- 22 (Financial Year 2021-22) के लिए मोदी सरकार (Modi Government) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Financial Minister Nirmala Sitaraman) ने आज आम बजट पेश (Presented BUDGET 2021) कर दिया है, जिसमें कई बड़ी घोषणा की गई हैं। इस बार आम बजट (General budget) वित्त मंत्री द्वारा कागजी दस्तावेज पर न पढ़ते हुए टेबलेट से पढ़ा गया। जहां बजट में सरकार ने काफी नए एलान किए है, तो वही बजट से विपक्ष (Opposition) नाखुश नजर आ रहा है। बजट (Budget 2021) को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। शशि थरूर ने व्यंग के जरिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा कि यह बीजेपी गवर्नमेंट मुझे उस गैरेज के मैकेनिक की याद दिलाती है जिसने अपने क्लाइंट से कहा कि मैं गाड़ी के ब्रेक ठीक नहीं कर सकता हूं, इसलिए मैंने आपके होर्न को लाउड बना दिया है।
This BJP government reminds me of the garage mechanic who told his client, “I couldn’t fix your brakes, so I made your horn louder.” #Budget2021
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 1, 2021
वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी बजट (BUDGET 2021) को लेकर टवीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने –
— एयरपोर्ट, एयर इंडिया, रेल, सड़क, बिजली लाईन, वेयरहाउस समेत बहुत कुछ बेचने का निर्णय लिया।“मै देश नहीं बचने दूँगा”
मोदी सरकार ने –
— एयरपोर्ट, एयर इंडिया, रेल, सड़क, बिजली लाईन, वेयरहाउस समेत बहुत कुछ बेचने का निर्णय लिया।“मै देश नहीं बचने दूँगा”
— MP Congress (@INCMP) February 1, 2021
इधर सीपीएम ने भी केंद्र सरकार के बजट (BUDGET 2021) पर जमकर निशाना साधा है। लेफ्ट नेता मोहम्मद सलीम ने इस बजट की काफी आलोचना की है। लेफ्ट नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि इस बजट में बैंक, बीमा, रेल, रक्षा, स्टील सबकुछ सरकार बेचने जा रही है, यह बजट है या OLX। वह आगे कहते है कि सरकार ने बीमा, रेलवे, स्टील, डिफेंस, बैंक सब कुछ ही तो सेल पर डाल दिया है। यह बजट कम ओएलएक्स (OLX) ज्यादा लगता है। वही बजट को लेकर सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी का कहना है कि यह पूंजीपतियों का बजट है।
ये भी पढ़े- BUDGET 2021 LIVE : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों और छात्रों को लेकर किए बड़े ऐलान
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन कहते हैं कि भारत का पहला पेपरलेस बजट 100% विजन लेस बजट भी है। बजट 2021 की थीम ही भारत बेचो है। टीएमसी नेता कहते हैं कि एयरपोर्ट बेचने की तैयारी है रेलवे बेची जा रही है वोट बेचे जा रहे हैं बीमा सेक्टर बेचा जा रहा है 23 पीएसयू बेचे जा रहे हैं। सरकार ने इस बजट में आम आदमी और किसानों को पूर्णता इग्नोर कर दिया है। अमीर अमीर होते जा रहे हैं मिडिल क्लास के लिए कुछ है नहीं और गरीब और गरीब होता जा रहा है
India’s first paperless budget is also a 100% visionless budget.Theme of the fake budget is Sell India!
Railways:sold
Airports:sold
Ports: sold
Insurance: sold
PSUs:23 sold!Common people ignored. Farmers ignored.
Rich get richer,nothing for middle class,poor get poorer (1/3)
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) February 1, 2021
Rural roads:
39,705 km rural roads till 2011. 88,841 km rural roads built 2011-20. Bengal number 1. (2/3)
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) February 1, 2021
What Bengal did yesterday, Centre only talks today:
Budget'21 promise – 625km roads in WB
WB govt. (2018) – New roads of 5111 km, #1 in India. Plus 1165 km (2019). (3/3)— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) February 1, 2021
वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि इस बजट (BUDGET 2021) में नौकरी करने वाले लोगों के लिए कोई राहत नहीं है। महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है। सरकार कई सेक्टरों का निजीकरण करने जा रही है। सरकार ने उन बच्चों के लिए भी कुछ नहीं किया है जिन्होंने डिजिटल डिवाइड की वजह से अपनी शिक्षा छोड़ दी है। इसमें एक निजीकरण के लक्ष्य है और जिन राज्यों में चुनाव होने वाले है उनके लिए घोषणापत्र के वादे।
-No tax relief for salaried class
-Nothing much for women except the lip service towards existing schemes
-Nothing much fr children who lost out on their studies due to exacerbated digital divide
What we have
-new Privatisation targets
-manifesto promises to election going states— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 1, 2021