दिल्ली के बिल्डर ने लगाया भोपाल के 1000 लोगों को 100 करोड़ का चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  दिल्ली के एक बिल्डर ने मध्य प्रदेश में एक हजार लोगों को चूना लगाया है, दिल्ली के इस बिल्डर ने बड़ी ठगी को अंजाम दिया है, बिल्डर ने भोपाल में 1000 लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। मामला भोपाल में यूनिहोम्स प्रोजेक्ट से जुड़ा है। बिल्डर ने खरीदारों को फ्लैट, दुकान बनाकर पजेशन देने का झांसा दिया था। इसके लिए एडवांस में रुपए भी ले लिए थे। लेकिन खरीदारों को पजेशन नहीं मिला। लोगों को ठगी का पता जब चला जब पजेशन न मिलने पर खरीदार सुमित के भोपाल स्थित आफिस पहुंचे लेकिन सुमित आफिस छोड़कर फरार हो गया था।

भोपाल की कोलार पुलिस ने यूनिहोम्स प्रोजेक्ट के बिल्डर सुमित खनेजा को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिल्डर ने बैरागढ़ चीचली में फ्लैट, दुकान देने का एग्रीमेंट कर करीब एक हजार लोगों से रुपए लिए थे। इसके बाद फ्लैट व दुकान नहीं देकर फरार हो गया था। वह करीब 4 साल से फरार था। रविवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। मामले में CBI भी जांच कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur