By-election: रोड नहीं तो वोट नहीं के साथ ग्रामवासियों ने किया मतदान का बहिष्कार

मुंगावली।अलीम डायर

मुंगावली उपचुनाव से पहले राजनीति में काफी उठापटक देखने को मिल रही है तो वही मतदाताओं की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई है मुंगावली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम अचलगढ़ चक्क के देवपुर में सड़क और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण वहां के ग्रामीण वासियों मैं काफी रोष देखा जा रहा है जिसके चलते समस्त ग्रामीण वासियों ने उपचुनाव में होने वाले मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से ही इस गांव में ग्रामीणवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं रोड ना होने के कारण बारिश के दिनों में गांव में आने जाने में ग्रामीण वासियों को काफी दिक्कतों परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणवासी गांव में रोड बनवाने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ज्ञापन दे चुके हैं और तहसील ऑफिसो के कई चक्कर भी लगा चुके हैं उसके बाद भी गांव में रोड नहीं बन रही है इतना ही नहीं चुनाव से पहले नेता हमारे पास आकर वोट लेने के लिए आते हैं और रोड बनवाने का आश्वासन देकर हमारा वोट ले जाते हैं तो वही जीतने के बाद हमें भूल जाते हैं इसलिए सभी ग्रामीण वासियों ने इस बार फैसला किया है की रोड नहीं तो वोट नहीं जब तक हमारे गांव में रोड नहीं डलेगी हम किसी भी पार्टी को वोट नहीं डालेंगे और चुनाव का बहिष्कार करते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News