Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

Kashish Trivedi
Updated on -
शिवराज कैबिनेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। जिसके बाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(chiefminister shivraj singh chouhan) लगातार बड़े बड़े निर्णय ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच अब सीएम शिवराज(CM Shivraj) ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक(cabinet meeting) बुलाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि उपचुनाव(by-election) से पहले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(chiefminister shivraj singh chouhan) ने मंगलवार को सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक(cabinet meeting) बुलाई है। बैठक सीएम हाउस में बुलाई गई है। चुनाव को लेकर बीजेपी के पास कई ऐसे मुद्दे हैं। जिसमें वह प्रदेश हित में निर्णय ले सकती है। वहीं कई ऐसे प्रस्ताव शामिल है। बैठक में जिसकी चर्चा की जा सकती है।

वहीं इससे पहले उपचुनाव प्रचार में जिस तरह की चीजें सामने आ रही है। वायरल वीडियो सहित कई ऐसे मुद्दे उपचुनाव प्रचार में शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के लिए परेशानी का मुद्दा बन रहे हैं। जिस पर भी चर्चा संभव है। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक 8 सितम्बर को हुई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News