धर्म बदलकर धोखाधड़ी करने वाली होस्टल वार्डन पर मामला दर्ज, लगाई लाखों की चपत, ये है पूरा मामला..

Lalita Ahirwar
Updated on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद हर किसी के होश उड़ जाए। दरअसल, यहां होस्टल में वार्डन की नौकरी पाने के चक्कर मे एक मुस्लिम महिला ने खुद को हिंदू धर्म की बताकर पहले तो नौकरी पाई और उसके बाद उसने जालसाजी की नींव रखकर अपने परिजनों को भरपूर लाभ कमवाया। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब अकाउंट विभाग द्वारा ऑडिट किया गया। इसके बाद जब होस्टल वार्डन से सख्ती से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे आए हैं।

धर्म बदलकर धोखाधड़ी करने वाली होस्टल वार्डन पर मामला दर्ज, लगाई लाखों की चपत, ये है पूरा मामला..

ये भी पढ़ें- Transfer: तबादला सूची जारी करने पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान, प्रभारी मंत्रियों को मिले ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक इंदौर पलासिया क्षेत्र में सोहम गर्ल्स हॉस्टल है जिसके मालिक सुनील, पिता शरद जैन हुक्माखेड़ी राजेंद्र नगर के निवासी हैं। वो पिछले कई सालों से हॉस्टल संचालन का काम करते हैं। 3 साल पहले ज्योति शर्मा नामक महिला ने वहां वार्डन के तौर पर नौकरी ज्वाइन कर ली। इन 3 सालों में हॉस्टल वार्डन के रिश्तेदारो का भी हॉस्टल में आना-जाना लगा रहता था। हॉस्टल वार्डन ने धोखाधड़ी कर इन तीन साल में लाखों रूपये की चपत लगाकर अपने रिश्तेदारों के खातों में रकम जमा कराई। और इतना ही नहीं रिश्तेदारों ने उन पैसों से कार, ज्वेलरी, जमीन जैसी बेशकीमती चीजें भी खरीद ली। दरअसल, हॉस्टल वार्डन ज्योति शर्मा ने हॉस्टल में रह रही छात्राओं के हूबहू असली दिखने वाली नकली रसीद बुक बनवा रखी थी और वो छात्राओं से मोटी फीस वसूल कर उन्हें नकली रसीद थमा देती थी। इतना ही नहीं हॉस्टल में होने वाले खर्चों पर वार्डन मोटा कमीशन वसूलती थी।

ये भी पढ़ें- Dumna Airport: जबलपुर के लिए एक और हवाई सौगात, 10 साल बाद फिर से शुरू होगी एयरबस, ये होगी खासियत

हालांकि 3 साल में इस बात की भनक तक किसी को नहीं लगी। जैसे ही अकाउंट ऑडिट किया गया तो वार्डन की शामत आ गई। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो ज्योति शर्मा नहीं बल्कि जुबैन बी है। उसने बताया कि पहचान बदलने के लिए उसने नकली आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज तैयार किये ताकि उसे नौकरी मिल जाये और अपने खुलासे के पहले ही वह रफूचक्कर हो जाये। बतौर हॉस्टल वार्डन जुबैन बी ने अपनी बेटी नंदिनी उर्फ अजीम शेख, अपने पति सनी उर्फ मोइनुद्दीन, दामाद राहुल टोंगर के खातों में अवैध कमाई को जमा कराया और इसी से ये सभी ऐश करते थे।

धर्म बदलकर धोखाधड़ी करने वाली होस्टल वार्डन पर मामला दर्ज, लगाई लाखों की चपत, ये है पूरा मामला..

ये भी पढ़ें- 11 बार के विधायक रहे वरिष्ठ नेता का लंबी बीमारी के बाद निधन, CM ने जताया शोक

इस पूरे मामले की शिकायत हॉस्टल मालिक शरद जैन ने तुकोगंज थाने में कराई है। वहीं सबूत के रूप में सीसीटीवी फुटेज और कई तस्वीरें भी पुलिस को दी हैं। मामले पर पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में वार्डन व उसके रिश्तेदारों पर प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस में शिकायत होने के बाद से सभी आरोपी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News