मध्य प्रदेश : खरगोन हिंसा में प्रभावित लोगों को अतिरिक्त सहायता देंगे मुख्यमंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दंगा प्रभावित परिवार के एक शादी समारोह के दौरान खरगोन हिंसा में प्रभावित लोगों को अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है। खरगोन के रहने वाले लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में वर्चुअली शामिल होकर सीएम और उनकी पत्नी साधना ने परिवार शुभकामनाएं दी और उनका मनोबल भी बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगा प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता सरकार ने की है। अतिरिक्त सहायता भी दी जा रही है। वाहनों और सामान की क्षति पर प्रभावितों को अतिरिक्त राशि राज्य सरकार देगी। इस दौरान खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल उपस्थित थे। खरगोन की लक्ष्मी का विवाह संबंध गुजरात में हुआ है। मुख्यमंत्री ने वर दीपक संघवी को भी बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया। खरगोन के दंगा प्रभावितों को पूर्व में 1 करोड़ 31 लाख 32 हजार 855 रूपए की सहायता राशि दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा आज घोषित सहायता के अनुपालन में प्रभावितों को अतिरिक्त रूप से 70 लाख 95 हजार रूपए प्रदाय किए जाएंगे।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj