प्रभार जिला लिस्ट: आखिरकार मध्य प्रदेश के जिलों के प्रभार की सूची जारी कर दी गई है। सुबह से ही सूची आने के कयास लगातार लगाए जा रहे थे जिसके बाद देर रात सूची जारी की गई।
इस सूची में जो सबसे खास बात देखने को मिली वह यह थी कि सीएम डॉ मोहन यादव ने खुद इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा। वही कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री तुलसी सिलावट को एक बार फिर ग्वालियर का प्रभारी मंत्री बनाया है, साथ ही बुरहनपुर की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बाकी मंत्रियों की बात करें तो उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को सागर और शहडोल प्रभार सौंपा गया। प्रह्लाद पटेल को भिंड और रीवा तो वहीं राकेश सिंह को छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम और उदय प्रताप सिंह को बालाघाट और कटनी का प्रभार सौंपा गया।
इंदौर जिले का प्रभार सीएम डॉ मोहन यादव के पास
कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार, जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास, राजेन्द्र शुक्ला को सागर और शहडोल, प्रह्लाद पटेल को भिंड और रीवा तो वहीं तुलसी सिलावट को ग्वालियर और बुरहानपुर की जिम्मेदारी
उज्जैन गौतम टेटवाल, करण सिंह वर्मा को… pic.twitter.com/lqGTVKeyvJ
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) August 12, 2024
उज्जैन गौतम टेटवाल को, करण सिंह वर्मा को मुरैना और सिवनी, वहीं चेतन कश्यप को भोपाल और राजगढ़ का प्रभार दिया गया।
यहां देखें पूरी लिस्ट