नारियल पर भिड़े शिवराज और कमलनाथ, एक-दूसरे पर छोड़े शब्दों के तीखे बाण

shivraj-kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) में वार पलटवार का दौर तेज हो गया है| इस बीच नारियल (Coconut) को लेकर सियासत तेज हो गई है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal nath) के बीच नारियल को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है| कमलनाथ ने जब शिवराज पर जेब में नारियल लेकर घूमने और झूठे नारियल फोड़ने का आरोप लगाया तो शिवराज ने कहा वह नारियल लेके चलते हैं, शैम्पेन की बोतल लेके नहीं चलते, नारियल हमारी संस्कृति और संस्कार है| इस पर अब फिर से कमलनाथ ने पलटवार किया है|

दरअसल, चुनावी सभा में कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान पहले एक जेब में नारियल रखकर घूमते थे और अब दोनों जेबों में नारियल रखकर घूम रहे हैं, जहां मौका मिला वहां नारियल फोड़कर एक नई घोषणा करते हैं। इस पर अब सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार किया है| उन्होंने कहा नारियल लेकर घूम रहा हूं कोई शैम्पेन की बोतल लेकर नहीं घूम रहा। कांग्रेस ने तो विकास के काम कभी किये ही नही, हम कर रहे हैं तो कह रहे हैं मुख्यमंत्री नारियल लेकर घूम रहा है। नारियल हमारा स्वभाव है नारियल हमारा संस्कार है। नारियल हम भगवान को अर्पित करते हैं मेरी जनता ही मेरा भगवान है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News