मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ये बोले CM शिवराज, कांग्रेस ने किया फैसले का स्वागत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव (by-election) में बीजेपी (bjp) की शानदार जीत के बाद एक तरफ जहां मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को खारिज कर दिया है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि अभी फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion)की कोई योजना नहीं है। सीएम ने कहा कि अभी मंत्रिमंडल विस्तार में जल्दीबाजी करने की जरूरत नहीं है।

दर्शन और चुनाव में बीजेपी को 28 में से 19 सीटों पर जबर्दस्त जीत हासिल हुई है। यह सब चुनाव में बीजेपी की तरफ से एक ग्यारह मंत्री चुनाव में मैदान में उतरे थे। जिनमें तीन एदल सिंह कंसाना (Aindal Singh Kansana), गिर्राज दंडोतिया (Girraj Dandotia) और इमरती देवी (Imarti Devi) के चुनाव हारने के बाद इनके मंत्रि बनने की संभावना खत्म हो गई है। वहीं दूसरी तरफ तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) और गोविंद सिंह राजपूत (Govind singh Rajput) भारी मतों से विजयी हुए थे। इसके बाद उनकी शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj Cabinet) में वापसी तय है। खाली 4 पदों के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi