भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सोमवार देर शाम दिल्ली पहुँच गए हैं| जहां वे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाक़ात करेंगे| उपचुनाव (Byelection) में मिली जीत के बाद शिवराज की मोदी से यह पहली मुलाक़ात होगी| इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच कई अहम् मुद्दों पर चर्चा होगी|
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश योजना के तैयार किए जा रहे रोडमैप की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ राज्य में हाउसिंग-फॉर-ऑल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अन्य महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के मुद्दों पर चर्चा करेंगे|
इसके अलावा प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और संक्रमण को नियंत्रण के लिए उठाये कदमों की जानकारी देंगे| मुख्यमंत्री किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे| सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री केंद्र से मिलने वाली लंबित राशि राज्य को देने का प्रधानमंत्री से अनुरोध कर सकते हैं।