कांग्रेस का BJP पर वार- एयर कंडीशन वालों के बिजली बिल कम और पंखों वालो के ज्यादा क्यों?

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। भिण्ड नगर सहित पूरे जिले में विद्युत विभाग मनमाने तरीके से एवरेज बिल भेजकर गरीबों को परेशान कर रहा है हकीकत ये है जिनके घरों में दो-दो तीन एसी लगी है उनके बिल 400 से 500 और साधारण आम आदमी के घरों में पंखा और बल्व है उनके बिल डेढ हजार से दो हजार दिए जा रहे हैं आखिर ये लूट की छूट भाजपा सरकार में क्यो दी जा रही है ?

ये आरोप कांग्रेस प्रवक्ता और जिला संगठन प्रभारी अनिल भारद्वाज ने लगाए। भारद्वाज ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में लोकतंत्र की हत्या करके बनी है तब से बिजली के तार से ज्यादा करंट बिजली के बिल में रहता है कई जगह बिजली के खंभे नहीं गडे हैं तार नहीं लगे हैं कनेक्शन नहीं है। इसके बावजूद भी गरीबों को 10 हजार 5 हजार के बिल दिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में गरीबों किसानों एवं मजदूरों का शोषण अनवरत जारी है । गरीबों की सुनवाई इस गरीब विरोधी भाजपा सरकार में नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मार्च के पहले जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब बिजली के बिल में गरीबों को बड़ी राहत मिल रही थी । जहां एक तरफ एक रुपए प्रति यूनिट की दर से इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं का बिल आता था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi