लॉक डाउन के बीच कांग्रेस के इस विधायक ने जनता के लिए खोले अपने द्वार

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

कोरोना महामारी के चलते जारी 21 दिन के लॉक डाउन में जिलों की सीमाएं सील किये जाने से बहुत से लोग जहाँ हैं वहीं फंस कर इसे गए है और अपने शहर में नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग मदद के लिए अपने हाथ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने एक अलग तरह की मदद का एलान किया है।

खास बात ये है कि दो दिन पहले अपनी विधानसभा के लोगों की मदद के लिए 15 लाख रुपये की विधायक निधि देने वाले कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने अब पूरे शहर की जनता के लिए अलग तरह की मदद की घोषणा की है । उन्होंने संजीदगी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज जारी कर लिखा है कि ग्वालियर के जो लोग किन्हीं कारणों से भोपाल में लॉक डाउन की वजह से फंसे हैं, वे स्थिति सामान्य होने तक भोपाल स्थित मेरे विधायक निवास E-2 45 बंगले पर रह सकते हैं। हमे उनके लिए भोजन और ठहरने की समुचित व्यवस्था करवा रखी है।

वे पुकीस और प्रशासन की अनुमति लेकर उपरोक्त पते पर पहुँचने का प्रयत्न करें। किसी भी असुविधा के लिए मुझे सीधे संपर्क कर सकते हैं। ये निवासनही आपका दिलवाया हुआ है और इसपर आपका पूरा अधिकार है। विधायक की इस अनूठी पहल की शहर में तारीफ हो रही है। बहरहाल यदि विधायक प्रवीण पाठक की तरह ही संजीदगी दिखाते हुए अन्य विधायक भी भोपाल में फंसे अपने शहर के लोगों के लिए सरकारी आवास के दरवाजे खोल दें तो भोपाल जिला प्रशासन को बहुत मदद मिलेगी और वे खुद सही मायने में जन प्रतिनिधि होने का हक भी अदा कर पाएंगे।

लॉक डाउन के बीच कांग्रेस के इस विधायक ने जनता के लिए खोले अपने द्वार


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News