कांग्रेस MLA ने कर्मचारियों को दिखाया लाल डायरी का डर, BJP बोली- यह तो चुनाव आयोग को धमकी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कमलनाथ (kamalnath) के द्वारा मध्य प्रदेश (MP) के लोकायुक्त को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर अब बीजेपी मुखर हो गई है। दरअसल पृथ्वीपुर की चुनावी सभा में कमलनाथ ने कहा था कि जब हम सरकार में आएंगे तो असली लोकायुक्त बनाएंगे ।इस जैसा नकली लोकायुक्त नहीं। इसके बाद प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार की सुबह इस बात का खुलासा किया था कि लोकायुक्त के खिलाफ कमलनाथ की टिप्पणी इस वजह से है क्योंकि राज्यपाल को सौंपे गए वार्षिक प्रतिवेदन में लोकायुक्त ने कमलनाथ की कांग्रेस सरकार की अनियमितताओं के खिलाफ काफी कुछ लिखा है।

जिसपर अब कालापीपल से कांगेस विधायक कुणाल चौधरी (kunal choudhary) ने टिप्पणी की है, कुणाल चौधरी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के नाम लाल डायरी में लिखा जा रहा है जो वर्दी पहनकर भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे है, याद रखे कि सरकारें बदलती रहती है संविधान के दायरे में काम करोगे तो फायदे में रहोगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi