ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना काल (Corona Era) में बढ़ती महंगाई और कालाबाजारी के खिलाफ अब कांग्रेस (Congress)ने आंदोलन की घोषणा की है। बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के विफल होते सरकारी प्रयासों को देखते हुए कांग्रेस (Congress) ने इसे मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस (Congress) ने जनता से अपील की है कि रविवार को शाम 6 बजे सभी लोग अपने घर की छत पर जाकर “हाय हाय महंगाई” का नारा बुलंद करें।
कालाबाजारियों और मुनाफाखोरों ने कोरोना काल को आपदा में अवसर बना लिया है और वे इसे पूरी तरह कैश करा रहे हैं। सरकार के नियंत्रण में आने वाले डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने पहले से ही आम इंसान को पहले से ही परेशान कर रखा था अब मुनाफाखोरों ने दवाई, खाद्य तेल, दाल सहित लगभग सभी चीजों को महंगा कर दिया है जिसने खास कर मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है।
ये भी पढ़ें – कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस ने शादी में जाने से रोका तो धरने पर बैठा परिवार
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा (Dr Devendra Sharma) ने बढ़ती महंगाई पर आक्रोश जताया है उन्होंने ग्वालियर के लोगों से अपील की है कि वे रविवार को शाम 6 बजे अपने घर की छत पर खड़े होकर हाय हाय महंगाई का नारा बुलंद करें जिससे सोई हुई सरकार जाग जाये।
कांग्रेस ने की छत पर ऐसा करने की अपील pic.twitter.com/PV8WC1wozx
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 15, 2021