Corona alert: इस तरह से दिया जा रहा कोरोना संक्रमण को बढ़ावा, देखें वीडियो

सिवनी।सपना तिलक जाटव।

कोरोना संकट के बीच देश में 21 दिन का पूर्ण लॉक डाउन के बीच जहां प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक कर रही है। वही प्रदेश के सिवनी जिले में लोग चार पहिया वाहनों में एक दूसरे के संपर्क में आकर इस वायरस के संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। जहां स्पष्ट तौर पर प्रशासन की निष्क्रियता देखी जा सकती है।

दरअसल सिवनी से जबलपुर मार्ग में गुजरते हुए एक ट्रक में मजदूरों की पूरी टोली थी। सारे लोग एक दूसरे के पास पास खड़े थे।ट्रक का पीछा करने पर पाया गया कि रास्ते में उस ट्रक को प्रशासन के किसी भी लोगों ने न समझाइश दी और ना ही ट्रक चालक पर कोई कार्यवाही हुई। सरकार की तरफ से प्रशासन को सख्त निर्देश है कि लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने से रोका जाए। इस बीच इस तरह की घटना इस वायरस के संक्रमण को फैलने में काफी मददगार साबित हो सकती है।

बता दे कि प्रदेश में कोरोना के बर्थडे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी है। वहीं प्रशासन मुस्तैदी से सड़कों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के मायने समझा रही है। ऐसे में सिवनी जिले से आ रही इस तरह की घटना चिंतित करती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News