भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुई भोपाल क्राइसेस मैनेजमेंट टीम की बैठक में ये फैसला लिया गया। अब तक कर्फ्यू की अवधि 24 मई तक थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि 31 मई तक सख्ती करनी होगी और 1 जून से प्रदेश में धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।
MP College Exam 2021: जून-जुलाई तक परीक्षा कराने के निर्देश, फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला क्राइसिस मेंनजमेंट की बैठक में भोपाल सम्भाग में 31 तक कोरोना कर्फ़्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया। भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन में 10 दिन सख्ती से कोरोना कर्फ़्यू लागू रहेगा। सभी जिले के कलक्टरों से चर्चा कर ये आदेश दिए गए इसी के साथ 24 मई से शर्तो के साथ बाज़ार खुलने की चर्चाओं और उम्मीद पर विराम लग गया है। इससे पहले भी सीएम शिवराज कह चुके थे कि कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए मई में सख्ती जारी रहेगी। ग्वालियर जिले में 30 मई और दमोह जिले और उज्जैन में 31 मई सुबह 6 बजे तक पहले ही कर्फ्यू बढ़ाया जा चुका है। वही सिंगरौली में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4,384 संक्रमण के नए केस सामने आए है। इंदौर के लिए अच्छी बात ये रही कि 40 दिन बाद गुरुवार को एक हजार से कम संक्रमित आए। इसी के साथ संक्रमण दर 7 दिन में 12% से घटकर 6% से भी कम हो गई है।