MP School : प्राइमरी और मिडिल कक्षाओं के लिए सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण (Corona infection) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भी अछूता नहीं और मार्च से लेकर अब तक बच्चे स्कूल (school) नहीं जा पाए हैं। ऑनलाइन पढ़ाई (online education) के माध्यम से सरकार बच्चों को पढ़ाने का प्रयास जरूर कर रही है लेकिन परीक्षा (examination) कैसे दी जाए। इसको लेकर संशय बना हुआ है। अब ऐसे में जब कोरोना (corona) की दूसरी लहर आने की व्यापक संभावनाएं बताई जा रही हैं। सरकार यह निर्णय ले सकती है कि आठवीं और पांचवी तक के बच्चों को जनरल प्रमोशन (general promotion)  दिया जाए।

दरअसल व्यापक समीक्षा के बाद यह बात सामने आई है कि ऐसे समय में परीक्षाएं कराना संभव नहीं है और विशेषकर बोर्ड की परीक्षा कराने के लिए तो व्यापक इंतजाम करने होंगे जो बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए काफी नहीं होंगे। सरकार ने पिछले शिक्षण सत्र में ही पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षा कराने का निर्णय लिया था लेकिन कुछ पेपर होने के बाद में कोरोना लॉकडाउन लग गया था। जिसके कारण शेष विषयों की परीक्षा निरस्त कर सभी बच्चों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi