कोरोना: व्यापारियों ने पेश की एकता की मिसाल, शनिवार-रविवार बाजार रहा बन्द

Kashish Trivedi
Published on -
corona

इटारसी, राहुल अग्रवाल। कोरोना(corona) संक्रमण के मामले बढ़ रहे चिंता सरकार ही नही नागरिक भी करने लगे है। इटारसी में यह देखने को मिला कोई जबरजस्ती का बन्द नही यह व्यापरी एकता है। अब परिवार की चिंता हर किसी को होती है। और इटारसी में जिस स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले निकल रहे है।

अब 1महीने में व्यापारियों में ही सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले देखने को मिले वही बहुत से व्यापरी अपनी जान से हाथ धो बैठे। इसे देखते हुए व्यपारियो ने एक बैठक बुलाकर निर्णय लिया था कि शनिवार व रविवार पूर्ण रूप से इटारसी नगर की समस्त व्यापारीक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे कल शनिवार को पूर्ण इटारसी बन्द रही इक्का दुक्का दुकानों को छोड़ दे तो पूरा बाजार बंद रहा वही आज रविवार को सुबह भी पूरा बाजार बंद है।

प्रशासन द्वारा कोई सख्ती नही की गई। व्यपारियो ने स्वयं अपनी दुकाने बन्द रखी अब इसे डर कहे या परिवार की फिक्र कुछ भी हो न इटारसी ने ठान लिया है कि कोरोना की चैन तोड़ना है। कल इतड़सी मर 17 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। साथ ही 103 सैंपल लिए गए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News