मुंबई, डेस्क रिपोर्ट | फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कस्टम ने अभिनेता को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया। जिसके बाद किंग खान मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं, एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानी AIU के सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान के पास महंगी, लग्जरी घड़ियां थी, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके लिए एक्टर को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।
बता दे शुक्रवार की रात को शारजाह से अपने प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आ रहे थे। जैसे ही शाहरुख T-3 टर्मिनल पर पहुंचे तभी कस्टम्स विभाग की टीम ने उन्हें रोक लिया और जांच की गई। यह जांच करीब 1 घंटे तक जारी रही। जांच के दौरान अभिनेता के बैग से Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी , ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली। साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद अभिनेता और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को वहां से जाने दिया गया लेकिन शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि और बाकि की टीम को वहीं रोका गया। साथ ही, पूरी प्रक्रिया सुबह के करीब 8 बजे तक चली, जिसके बाद बाकि लोगों को जाने की अनुमति दी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान एक बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होने दुबई गए थे। इस दौरान उन्हें ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। जहां से वो कल रात मुंबई लौटे थे लेकिन एयरपोर्ट पहुंचते ही कस्टम ने शाहरुख खान और उनकी टीम को रोक लिया और उनके बैग की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें – अजब-गजब: नशे में धुत्त मछुआरे ने मछली समझकर इस खतरनाक सांप को गले में लपेटा, फिर हुआ ये… देखें वीडियो