ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने 6 महीने पुराने फांसी (hanging) लगाने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक ने फांसी अपनी प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) से तंग आकर लगाई थी। पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सिंधिया नगर में रहने वाले अरुण बाकना नामक युवक ने जुलाई 2021 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 30 वर्षीय अरुण सरकारी मल्टी में रहता था। आत्महत्या के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की।
ये भी पढ़ें – ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में सब्जी मंडी विस्थापन मामला सड़कों पर, कांग्रेस के नेतृत्व में दुकानदारों ने मांगी भीख
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में तफ्तीश शुरू की, आसपास के लोगों पूछताछ की। पुलिस ने जब अरुण का मोबाइल चैक किया तो उसमें एक युवती का नंबर मिला जिससे बहुत ज्यादा बातचीत का रिकॉर्ड मिला। युवती अरुण के पड़ोस में रहती थी। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि युवती और अरुण के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
ये भी पढ़ें – चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, रैली और रोड शो पर जारी रहेगा प्रतिबंध
पुलिस ने जब इस क्लू के आधार पर जांच की तो पता चला कि युवती अरुण को लम्बे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। फोन डिटेल से पता चला कि अरुण युवती से कई बार जान देने की बात भी कर चुका था लेकिन युवती पर इसका कोई असर नहीं हो रहा था वो बराबर रुपये और महंगी चीजों की डिमांड कर उसे ब्लैकमेल कर रही थी, अरुण प्रेमिका की डिमांड पूरी नहीं कर पाने से परेशान हो गया और उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।