General Promotion or Exam: कॉलेजों के 20 लाख छात्रों के भविष्य का फैसला आज

भोपाल।

विश्व सहित भारत में फैले कोरोना(corona) संकट और देशव्यापी लॉकडाउन(lockdown) के बीच मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में कॉलेजों के विद्यार्थियों के भविष्य पर फैसला आज होना है। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में यूनिवर्सिटी(university) और कालेजो(colleges) की परीक्षाएं(examination) कराने और स्टूडेंट(student) को जनरल प्रमोशन(general promotion) देने पर आज शिवराज(shivraj) सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी। जिसको लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj singh chouhan) ने राज्यपाल(governer) लालजी टंडन(lalji tandon) से मुलाकात की थी। इसके साथ ही राज्य शासन कालेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News