धार। मो. अंसार
धार में गेहूं खरीदने के मामले में हो रही थी। धांधली जिला प्रशासन ने केंद्र के प्रबंधक को हटाया गया। किसानों को गेहूं खरीदी की शुरुआत की गई।
धार जिले उमरबन ब्लॉक के लुनेरा बुजुर्गों में गेहूं खरीदी केंद्र पर पिछले 5 सै 6 दिनों से किसान परेशान हो रहे थे।
s.m.s. आने के बावजूद भी केंद्र के प्रबंधक के द्वारा किसानों को गेहूं के वाहन वापस लौटाया जा रहे थे। गेहूं खरीदने से मना कर दिया था। कल mp न्यूज़ ने किसाने के परेशानियों को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाया था।
उसके बाद जिला प्रशासन ने आदेश दिए कि जिनके पास पुराने s.m.s. आए हुए हैं। उनका गेहूं खरीदा जाए और खरीदी केंद्र के प्रबंधक नरेंद्र सिंह पर लापरवाही की देखकर प्रबंधक पद से हटाया गया। प्रबंधक किसानों के साथ हेरा फेरी कर रहा था। जिनके s.m.s. आए हुए थे उनका माल ना तुलवा कर दूसरे का माल तुलवा रहा था। धार कलेक्टर श्रीकांत बनोट ने जांच के आदेश दिए।