भोपाल।
कोरोना के गहराते संकट को लेकर बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता भी बढ चढ़कर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे है। अब राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल जिला प्रशासन को सांसद निधि से दिए 25 लाख रुपये है।इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा से सांसद पुत्र ने 25 लाख रुपए दिए थे।
दरअसल, कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रशासन इसकी रोकथाम में एहतियातन बंदोबस्त में जुटा हुआ है। इसके साथ ही राजनेता भी अपनी ओर से कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी हाथ बढ़ाया है। वही उन्होंने ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के भोपाल जिला प्रशासन के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम व उससे प्रभावितों के उपचार एवं अति आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपये भोपाल जिला प्रशासन को प्रदान किए हैं।