महिला के साथ की डर्टी चैट,आईजी ने टीआई को किया बर्खास्त

Virendra Sharma
Published on -
डर्टी चैट

ग्वालियर डेस्क रिपोर्ट।अतुल सक्सेना- ऑटो चालक महिला के साथ सोशल मीडिया पर डर्टी चैट करने वाले पुलिस के टीआई को ग्वालियर आईजी ने बर्खास्त कर दिया है। दरअसल इस टीआई के ऊपर लंबे समय से मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था। गुरुवार की शाम उसे आईजी ने बर्खास्त कर दिया।

राज्य शासन ने पी. नरहरि को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, मिला अतरिक्त प्रभार

अक्टूबर 2020 में एक ऑटो चालक महिला ने टीआई के ऊपर सोशल मीडिया पर डर्टी चैट करने के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं महिला का आरोप था कि वह जब टीआई से मिलने पहुंची तो उन्होंने उसके साथ छेड़खानी की। कंपू थाने के तत्कालीन टीआई के.एन. त्रिपाठी ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि महिला उनको जबरन फंसा रही है। लेकिन जब एसपी अमित सान्घी ने इस पूरे मामले की जांच की तो महिला के बयानों में सच्चाई पाई गई जिसके बाद टीआई के खिलाफ न केवल एफ आई आर दर्ज की गई बल्कि उन को निलंबित भी कर दिया गया था। हालांकि पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही और अब उनको बर्खास्त कर दिया गया है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma