धार।मो.अंसार
कर्त्तव्य से बड़ा न कोई मजहब होता है और ना ही कोई रिश्ता। आज के महामारी में जाने कितने ही लोग इस भावना के साथ अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हैं। इसी तरह की एक घटना मध्यप्रदेश के धार से सामने आई है जहाँ एक कलेक्टर अपने कार्य के बीच अपने परिवार को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए दुरी बनाकर अपने बच्चों से बातें करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल धार जिले के कलेक्टर श्रीकांत बनोट अपने बच्चों से खिड़की से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यह फोटो बहुत वायरल हो रहा है। मां देवास में एसपी हैं और पिता धार में कलेक्टर पद पर अपना फर्ज निभा रहे है। पिछले 2 महीने से माता और पिता इसी तरह से मिलते हैं। यह दूरी फर्ज की दूरी है। इस संकट की घड़ी में एक मां एसपी बनकर देश की सुरक्षा कर रही । तो पिता कलेक्टर बनकर देश की सुरक्षा कर रहा है। इस तस्वीर को देखकर क्या गुजर रही होगी उस माता-पिता पर लेकिन जहां देश सुरक्षा की बात आती है। तो कौन अपना कौन पराया नहीं देखा जाता।