अतिथि शिक्षकों को नियमित न करना…उपचुनाव में मंत्री जी पड़ न जाए भारी

मंदसौर।तरुण राठौर।

कोरोना काल के बीच में जिले सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने है। ऐसे में दोनों राजनीति पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगा रही। और क्षेत्र की जनता के बीच में जाकर नियमो की धज्जिया उड़ाते हुए मजमा जमा रही है। लेकिन जिले व क्षेत्र के अतिथि शिक्षक मंत्री हरदीपसिंह डंग से काफी खफा है। क्योंकि उन्हें हर बार अतिथि विद्वानों को नियमित करने का आश्वासन दिया है। परंतु अब तक आश्वासन को पूरा नहीं किया। एक बार फिर से मंत्री उपचुनाव में अपनी जीत को सुनिचित करने के लिए दौरे करते हुए क्षेत्र की जनता में पहुंच रहे है। उनके इस दौरे में कचनारा फंटे पर मंत्री जी को अतिथि शिक्षकों ने रोका और ज्ञापन सौपते हुए अपना वादा याद दिलवाया। जिसपर उन्हें फिर से आश्वासन का झुनझुना हाथ में थमाया है। जिससे क्षेत्र व जिले के अतिथि शिक्षक काफी नाराज हो गए है। जिसको लेकर अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वह हमारी बात कब से सरकार के सामने रख रहे है। कांग्रेस में थे जब भी यही कहते थे। और अब बीजेपी में मंत्री बन गए तब भी यही कह रहे है कि अगली कैबिनेट की मीटिंग में आप लोगो की बात रखूंगा। अब यदि हम लोगो को चुनाव से पहले नियमित नहीं किया जाता है तो उसका खामियां उपचुनाव में मंत्री जी को भुगतना पड़ेगा। क्योंकि यहां अतिथि शिक्षकों की संख्या 1500 से अधिक है। और उनकी पहले भी विधानसभा क्षेत्र में कोई बड़ी जीत नहीं हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News