बीजेपी अब उर्दू में समझाएगी CAA और NRC की परिभाषा

भोपाल। सीएए और एनआसी को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को रोकने में असमर्थ रही बीजेपी ने अब नई रणनीति अपनाई है। अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को हिन्दी की जगह उर्दू में समझाया जाएगा उसके लिए बकायदा भाजपा ने उर्दू में बुकलेट भी छपवाए हैं ।भाजपा का मानना है कि इस 4 पेज की उर्दू बुकलेट अल्पसंख्यक वर्ग को ज्यादा अच्छे से समझाया जा सकेगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के सदस्य इस बुकलेट को लेकर मुस्लिमों के बीच जाएंगे और उन्हें इसके जरिए सीएए के बारे में समझाएंगे। प्रदेशभर में अल्पसंख्यकों को देने के लिए करीब 4 लाख बुकलेट छपवाई गई हैं।

भाजपा का घर-घर अभियान

भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों के घर-घर जाकर समझाने की जिम्मेदारी दी गई है।  भाजपा कार्यकर्ता अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के बीच जाकर उन्हें सीएए की विस्तृत जानकारी देकर भ्रम को दूर करेंगे। कार्यकर्ता बुकलेट लेकर लोगों के घर-घर तक जाएंगे और उन्हें सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को भ्रम दूर करेंगे।

भाजपा की रणनीति
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की जो योजना है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया है। उसके तहत एक कार्यकर्ता को सिर्फ एक बूथ पर 50 घरों तक पहुंचकर उनसे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के लिए समर्थन पत्र प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया है। मप्र के ज्यादातर जिलों में बड़ी संख्या में मुस्लिम और जैन के साथ ही ईसाई और सिख समाज के लोग रहते हैं। मप्र के भोपाल, जबलपुर, छतरपुर, इंदौर, सागर, बुरहानपुर और अन्य कई जिलों में कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News