माफिया की दबंगई: सर्चिंग पर निकले वन रक्षक की गोली मारकर हत्या

 

ग्वालियर। जंगल में अवैध लकड़ी काटने वाले गिरोह की सूचना पर सर्चिंग पर गए वन रक्षक के एक अज्ञान हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी वर रक्षक को लेकर अस्पताल भागे जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। माना जा रहा है कि हत्या या तो किसी शिकारी ने की है अथवा ये लकड़ी माफिया का काम है।

ग्वालियर के आरोन थाना क्षेत्र में स्थित करई वन चौकी पर तैनात वन रक्षक दीपू राणा की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। एसडीओ फॉरेस्ट जीके चंद के मुताबिक आज सुबह जंगल में अवैध लकड़ी काटने वाले कुछ लोगों की मौजूदगी की सूचना करई वन चौकी को मिली थी। सूचना के बाद चौकी पर तैनात वन रक्षक दीपू राणा दो चौकीदारों के साथ सर्चिंग पर गए थे। वन विभाग की टीम की सूचना मिलते ही लकड़ी काटने वाले भाग गए। उसके बाद जब दीपू राणा चौकी की तरफ लौट रहे थे तब झाड़ियों में छिपे अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बंदूक से गोली मार दी। जिससे वे गिर पड़े। चौकीदारों की सूचना पर विभाग के लोग उसे अस्पताल लेकर भागे जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मृतक का शव पीएम के लिये भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि गोली या तो किसी शिकारी ने मारी है अथवा जंगल में अवैध लकड़ी काटने वाले गिरोह के सदस्य ने। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माफिया की दबंगई: सर्चिंग पर निकले वन रक्षक की गोली मारकर हत्या


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News