पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल, पंजाब लोक कांग्रेस का भी विलय

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री और तीन बार पंजाब कांग्रेस के प्रधान रह चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए। इसी के साथ उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी भाजपा में विलय कर दिया है। दिल्ली में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) और किरण रिजिजू (Kiran Rijiju) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई। उनके साथ  बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए।

IAS Transfer : राज्य में 3 आईएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनकी बेटी जय इंदर कौर, बेटे रण इंदर सिंह, पूर्व स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, उनके खास माने जाने वाले भरत इंदर चहल, पूर्व सांसद अमरीक सिंह आहलीवाल, मेजर अमरदीप, टीएस शेरगिल, पूर्व विधायक हरचंद कौर, पूर्व सांसद केवल सिंह ने भी बीजेपी जॉइन कर ली। नरेंद्र तोमर ने सभी को पार्टी सदस्यता की पर्ची प्रदान की। अमरिंदर सिंह रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे और उनके बीजेपी में शामिल होन के साथ ही अब पार्टी पंजाब में पूरे जोर शोर से पुनर्गठन की तैयारी में है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।