नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार ने 10 यूट्यूब चैनलों (Youtube Channel) और 45 वीडियोज़ को ब्लॉक कर दिया हैं। इन सभी पर फेक न्यूज के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप है। केन्द्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस कार्रवाई के बारे में बताया है। खुफिया एजेंसी के इनपुट के आधार पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों को बैन करने के निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक इन 45 अवरुद्ध वीडियो को 1 करोड़ 30 लाख से अधिक बार देखा गया है। सरकार के यह कदम देश के सुरक्षा को ध्यान रखते हुए उठाया है।
यह भी पढ़े…Sarkari Naukari: विभिन्न विभागों में निकली 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, अक्टूबर तक करें आवेदन, जानें डीटेल
केन्द्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विट करते हुए कहा की मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों को देश के खिलाफ जहर उगलने वाले, भ्रामक खबरें फैलाकर मित्र देशों के साथ संबंध को खराब करने की कोशिश करने लिए प्रतिबंध लगाकर सस्पेंड कर दिया है। सरकार के यह कदम देश के सुरक्षा को ध्यान रखते हुए उठाया है। उन्होनें यह भी कहा की, “राष्ट्रहित में ये पहले भी किया गया है और आगे भी करेंगे।”
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों को देश के खिलाफ जहर उगलने वाले, भ्रामक खबरों के माध्यम से मित्र देशों के साथ सम्बंधों को ख़राब करने का प्रयास करने के लिए प्रतिबंध लगा कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
राष्ट्रहित में ये पहले भी किया है, आगे भी करेंगे।
| @MIB_India | pic.twitter.com/uIIpXvEUOw
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 26, 2022