कंप्यूटर बाबा पर सरकार ने कसी नकेल, करीबी पर कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नामदेव त्यागी उस कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। उन पर एक के बाद एक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं सोमवार को स्थानीय अदालत से ही उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार को उनकी कोर्ट में पेशी होगी। इसी बीच शिवराज सरकार ने उन पर नकेल कसना भी शुरू कर दिया है। जहां एक अन्य मामले में कंप्यूटर बाबा का हिस्ट्रीशीटर रमेश तोमर के साथ नया कनेक्शन निकल आया है। वही बाबा के इस करीबी पर नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण कारवाई की जा रही है।

दरअसल अनेक अपराधों में लिप्त रमेश तोमर की गाड़ी से कम्प्यूटर बाबा घूमा करते थे। आज प्रशासन एवं पुलिस द्वारा नगर निगम के सहयोग से हिस्ट्री शीटर रमेश तोमर द्वारा किये गये अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। गोम्मटगिरी में कंप्यूटर बाबा द्वारा क़ब्ज़ायी गई। जिस ज़मीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। वहाँ पर एक लग्ज़री इनोवा गाड़ी भी बरामद हुई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi