नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Election) की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग के मुताबिक गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा। गुजरात में चुनाव के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की इसमें गुजरात चुनावों की तारीखों की घोषणा की। चुनाव आयोग ने दोनों चरणों के कार्यक्रम को जारी कर दिया है। पहले चरण के लिए 5 नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर होगी, 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी और 17 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे, पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा।
ये भी पढ़ें – नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज, कहा– ‘ये वो शेर है, जो सर्कस में काम करते हैं’
इसी तरह दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी, 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी और 21 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे, दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना चांदी दोनों में गिरावट, खरीदने से पहले मालूम कर लें कीमतें
दोनों चरण का मतदान पूरा होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किये जायेंगे। 10 दिसंबर को चुनाव समाप्त माना जायेगा।
ये भी पढ़ें – Indian Railways Update : यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 90 ट्रेन आज रद्द रहेंगी, देखें IRCTC की लिस्ट
Schedule for GE to the Legislative Assembly of Gujarat.
#GujaratElections2022 #ECI pic.twitter.com/0A6CSUIJV5— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 3, 2022