BJP के इस कद्दावर नेता को हिंदू महासभा ने दिया सदस्यता ग्रहण करने का आमंत्रण

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे, भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री पूर्व सांसद अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) को हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) ने बुधवार को उनके दल में शामिल होने का आमंत्रण दे कर सनसनी पैदा कर दी। हालाँकि पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) ने कहा कि हिन्दू महासभा ने सब्जी विक्रेताओं का समर्थन पत्र मुझे सौंपा था उसमें उन्होंने नीचे क्या लिखा है मुझे नहीं मालूम। सदस्यता के सवाल पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) ने कहा नो कमेंट।

गोडसे विवाद के चलते पिछले कुछ महीनों से राजनीति के गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) ने ऐसा ही एक और काम किया है। हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिग्गज नेता, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) को अपनी पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....