कोरोना के डर से होम क्वारेंटाइन एयर फोर्स कर्मी ने लगाई फांसी, स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

ग्वालियर।अतुल सक्सेना

कोरोना(corona) महामारी(pandemic) का डर अब लोगों के दिलो दिमाग पर इतना हावी होता जा रहा है कि वो आत्मघाती कदम भी उठाने लगा है। ऐसा ही मामला शनिवार को ग्वालियर(gwalior) में आया यहाँ एयर फोर्स(air force) के एक कर्मचारी ने कोरोना के डर से आत्महत्या कर ली। युवक होम क्वारेंटाइन(quarantine) में था। उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड(suicide) नोट(note) भी छोड़ा है जिसमें उसने अपने इस कदम के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर गेट नंबर दो के पास स्थित हिल व्यू कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले एयर फोर्स के कर्मचारी दलीप टोंडवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दलीप एमईएस में वाटर सप्लाई में काम करता था। वो हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था । दलीप को कोरोना का भय था उसने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया था। फांसी लगाने से पहले दलीप ने दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट की भाषा बता रही है कि वो बहुत परेशान था।

स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर लगाए गंभीर आरोप

आत्महत्या करने वाले दलीप टोंडपाल ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें दलीप ने अपनी व्यथा लिखी है। दलीप ने लिखा है कि मुझे अभी ये भी नहीं मालूम कि मैं संक्रमित हूँ या नहीं लेकिन केवल कोरोना के टेस्ट के लिए सेम्पल दिये जाने का कहने के बाद से ही लोगों का आपके प्रति रवैया ऐसा हो जाता है कि आपने कोई गुनाह किया हो। दलीप ने लिखा कि मैं अपनी वजह से किसी की आजादी नहीं छीन सकता। मैंने दोनों लॉक डाउन ग्वालियर में ही बिताए हैं लेकिन मैंने ऐसे ही बोल दिया कि मैं घर जा रहा हूँ उसके बाद प्रशासन ने मुझे परेशान कर दिया। मृतक दलीप ने लिखा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दिखावा कर रहा है उसे संदिग्ध व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री चाहिए चाहे वो कहीं गया हो या नहीं। और यही मेरे साथ भी या किया गया। मैं जो आत्मघाती कदम उठा रहा हूँ उसके लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली जिम्मेदार है। मृतक दलीप ने सुसाइड नोट में कई बार लिखा है कि मेरे मकान मालिक को या किसी अन्य को परेशान नहीं किया जाए। बहरहाल युवक की आत्महत्या के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस और एयर फोर्स पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोरोना के डर से होम क्वारेंटाइन एयर फोर्स कर्मी ने लगाई फांसी, स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News