भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले में सेंधवा के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बालसमुद स्थित परिवहन विभाग की चेक पोस्ट (Sendhwa Balsamud Check Post) पर हो रहे भ्रष्टाचार और ट्रक वालों से अवैध वसूली के मामले में लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने जांच के आदेश दे दिए हैं|
सेंधवा चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली को लेकर ट्रक ओपेरटर संगठन लगातार शिकायतें कर रहे थे| मुख्यमंत्री से लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई मंत्रियों व बीजेपी नेताओं तक शिकायत की जा चुकी है| सीएम ने चेक पोस्ट पर होने वाले भ्रष्टाचार को गंभीरता से लिया है।
ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम शिकायत भेजी थी। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने इस मामले में लगातार खबरे अपने पोर्टल पर चलाई हैं|
ट्रक एसोसिएशन का कहना है कि मध्यप्रदेश की परिवहन चैक पोस्टों पर अवैध वसूली बढ़ चुकी है। इतना ही नहीं चैक पोस्टों पर अब चालकों के साथ अभद्रता और मारपीट तक की जा रही है। एसोसिएशन ने कहा कि सबसे ज्यादा अवैध वसूली बड़वानी के बालसमंद (सेंधवा ) परिवहन चैक पोस्ट पर होती है। इस चैक पोस्ट के प्रभारी डीपी पटेल एवं वहां कार्यरत राहुल कुशवाह द्वारा चालकों को परिवहन नियमों और वर्दी का डर दिखाकर प्रताड़ित किया जाता है। और डरा धमकाकर अवैध वसूली की जाती है। कई बार शिकायतों के बाद भी इस मामले में अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई| ट्रक असोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि परिवहन चैक पोस्टों पर होने वाली गुण्डागर्दी, अवैध वसूली और ट्रांसपोर्ट की बाकी दिक्कतों को दूर किया जाए। एसोसिएशन अध्यक्ष मुकाती ने बताया कि चैक पोस्ट से रोजाना 5 से 6 हजार ट्रक निकलते है।