Indore News: कहीं निगमकर्मियों का डांस, कहीं चालान के नाम पर युवक से बदतमीजी, Video Viral

Indore News

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर में निगम भले स्वच्छता में नम्बर 1 आने का प्रयास कर रहा हो लेकिन निगमकर्मचारियो द्वारा अक्सर कुछ ऐसा किया जाता है निगम की साख पर बट्टा लग जाता है। सोमवार को दो ऐसे वीडियो सामने आए है जो सोशल मीडिया पड़ वायरल है। दोनो वीडियो शहर के अलग – अलग स्थानों के है। जहां एक वीडियो में निगमकर्मी शराब के नशे में धुत्त होकर जमकर उत्पाद मचा रहे थे। वायरल वीडियो डोर – टू – डोर कचरा संग्रहण वाहन का है जिस पर चढ़कर निगमकर्मियों द्वारा जमकर ठुमके लगाए जा रहे थे। वीडियो में नजर आ रही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाड़ी पर जोन-6 और वार्ड क्रमांक 27 लिखा हुआ है। वीडियो में 4-5 युवक सरेराह वाहन को खड़ा कर उसमें तेज आवाज में फिल्मी गीत बजाते नजर आ रहे है।

वही एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमे निगम अधिकारियों को दिए गए मास्क चालान के टारगेट पर सवाल खड़े हो रहे है। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के बाद मास्क पहनना सभी के लिये अनिवार्य है लेकिन इंदौर के दशहरा मैदान चौराहे के पास स्थित सुलभ शौचालय के सामने का है जहां पर एक युवक का हाथ खींचकर उसका चालान काटने की जानकारी सामने आई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi